Road Accident: नालंदा में बाइक से गिरकर महिला की मौत...एक बाइक पर सवार थे 7 लोग
Friday, May 26, 2023-02:09 PM (IST)
नालंदा: बिहार में नालंदा जिले के सारे थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार देर शाम बाइक से गिरकर एक महिला (Road Accident) की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बाइक पर पति-पत्नी समेत कुल 7 लोग सवार थे।
शादी में शामिल होने जा रहा था पूरा परिवार
जानकारी के मुताबिक, मृतक महिला की पहचान रहुई थाना क्षेत्र अंतर्गत पेशौर गांव निवासी संजीत पासवान की (30) वर्षीय पत्नी रेनू देवी के रूप हुई है। घटना के संबंध में महिला के परिजन ने बताया कि संजीत पासवान अपनी पत्नी रेनू देवी को और 5 बच्चों को लेकर एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था। इसी बीच रेनू बाइक से अनियंत्रित होकर सारे थाना क्षेत्र के बाईपास इलाके में सड़क पर गिर गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जबकि महिला के पति और बच्चों को खरोंच तक नहीं आई।
महिला की मौत
वहीं घायल महिला को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया था, लेकिन रास्ते में ही महिला की मौत हो गई। बता दें कि सदर अस्पताल में एक बाइक पर कुल 7 लोगों के बैठने की बात चर्चा का विषय बन गई। इस मामले में सारे थाना अध्यक्ष का कहना है कि अभी मामले की जानकारी नहीं मिली है।