RJD कार्यकर्ताओं ने अग्निपथ योजना के खिलाफ किया प्रदर्शन, राबड़ी देवी ने कही ये बात

Monday, Jun 27, 2022-05:02 PM (IST)

 

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): राजद कार्यकर्ताओं ने पटना में विधानसभा के बाहर अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा, "हम लोगों को क्यों गुमराह करेंगे? लोग बेवकूफ हैं क्या? हम जानते हैं कि यह योजना वापस नहीं होगी लेकिन जिन युवाओं पर एफआईआर दर्ज हुई है, उसे ये वापस लें।"
PunjabKesari
राबड़ी देवी सहित राजद के तमाम विधान पार्षद सदस्यों ने अग्निपथ योजना का खुलकर विरोध कियाl उन्होंने कहा कि भले ही केंद्र सरकार इसको वापस ना लें लेकिन सदन के अंदर और बाहर लगातार वह उन छात्रों का समर्थन करते रहेंगे, जिनको जेलों के अंदर रखा गया है। उनको प्रताड़ित किया जा रहा है। वैसे छात्रों के लिए विपक्ष लगातार खड़ा रहेगा।
PunjabKesari
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सच बोलने पर क्या किसी की जीभ काट देंगे। ऐसे में अब तो तय है कि विपक्ष लगातार सदन के बाहर हावी है और अग्निपथ योजना का अब पुरजोर तरीके से सदन के बाहर भी विरोध होना शुरू हो गया हैl
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static