तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान- असम में गठबंधन कर विधानसभा चुनाव लड़ेगी RJD

2/27/2021 6:01:59 PM

गुवाहाटीः असम में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी ‘‘समान विचारधारा'' वाले दलों से गठबंधन कर असम में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी।

तेजस्वी यादव ने गुवाहाटी की अपनी पहली यात्रा के दौरान कहा कि वह पहले ही कांग्रेस से बात कर चुके हैं और गठबंधन को औपचारिक रूप देने के लिए एआईयूडीएफ के साथ बाद में बातचीत करेंगे। उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम समान विचाराधारा वाले दलों से बात कर रहे हैं।'' कांग्रेस और एआईयूडीएफ के अलावा राजद अन्य छोटे दलों के संपर्क में भी है।

राजद नेता ने कहा, ‘‘बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के लगभग पांच फीसदी हिंदी भाषी लोग हैं। हमारे पास 11 सीटों पर ऐसे लोगों की संख्या काफी है, लेकिन हम केवल वहीं लड़ेंगे जहां जीतने की संभावना अधिक हो।'' उन्होंने यह भी कहा कि वह भाजपा और उसके सहयोगियों के खिलाफ चुनाव प्रचार करने के लिए अन्य चुनाव वाले राज्यों पश्चिम बंगाल, केरल और पुडुचेरी भी जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static