पेट्रोल-डीजल के दाम कम नहीं हुए तो फिर से आंदोलन करेगी RJD, तेजस्वी ने दिया अल्टीमेटम

Tuesday, Jun 30, 2020-12:37 PM (IST)

पटनाः पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी बीच बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर सरकार को अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम कम नहीं किए तो राजद फिर से आंदोलन करेगा।

तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर 4 जुलाई तक सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमत 20 रुपए कम नहीं की तो 5 जुलाई को राजद पूरे बिहार में 'साइकिल आंदोलन' करेगी। उन्होंने कहा कि उस दिन राजद के कार्यकर्ता राज्य में 5 किलोमीटर साइकिल चला कर अपना विरोध दर्ज करवाएंगे।

बता दें कि इससे पहले भी तेजस्वी-तेजप्रताप ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में सड़क पर उतरकर साइकिल रैली निकाली थी। तेजस्वी ने कहा था कि डीजल की कीमत बढ़ने से किसानों की आमदनी पर असर पड़ रहा है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि तत्काल इस पर संज्ञान ले।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Related News

static