"जो कुछ भी हो रहा है, इससे मेरा कोई लेना-देना नहीं", दुलारचंद हत्याकांड पर RJD की वीणा देवी का बड़ा बयान

Sunday, Nov 02, 2025-04:36 PM (IST)

Dularchand murder Case: राष्ट्रीय जनता दल उम्मीदवार (RJD Candidate) वीणा देवी (Veena Devi) ने रविवार को राजनेता दुलारचंद यादव की हत्या (Dularchand Yadav Murder) से खुद को अलग कर लिया और चुनाव आयोग (Election Commission) पर हिंसा से मुक्त, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने का भरोसा जताया। उन्होंने कहा, "यह पुलिस का मामला है, पुलिस अधिकारी ही जानेंगे।" 

"जो कुछ भी हो रहा है, हम उसमें शामिल नहीं"
मोकामा विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार ने बताया, "जो कुछ भी हो रहा है, हम उसमें शामिल नहीं हैं। यह घटना दो लोगों के बीच हुई है, हम इसमें शामिल नहीं हैं। उन्होंने चुनाव आयोग की क्षमता पर भरोसा जताते हुए कहा कि चुनाव आयोग हर चीज पर नजर रख रहा है। मोकामा के मेकरा गांव में चुनाव प्रचार के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "यह सरकार का, चुनाव आयोग का, कानून-व्यवस्था का मामला है, हम इसमें नहीं पड़ना चाहते।" उन्होंने कहा, "चुनाव आयोग हर चीज़ पर नज़र रख रहा है।"

वीणा देवी महागठबंधन की उम्मीदवार हैं, जिनका मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अनंत सिंह से है, जिन्हें दुलारचंद यादव हत्याकांड के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। वीणा देवी पूर्व सांसद और प्रभावशाली नेता सूरजभान सिंह की पत्नी हैं। बिहार के मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या उस समय हुई जब बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान दो गुटों के बीच गोलीबारी हुई। बताया जा रहा है कि हत्या के समय यादव जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शिनी का समर्थन कर रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static