​Bihar Politics: "भ्रष्टाचार, आतंकवाद और उग्रवाद की पोषक है राजद पार्टी", विजय सिन्हा का लालू यादव की पार्टी पर हमला

Sunday, May 12, 2024-05:28 PM (IST)

पटना(संजीव कुमार): बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने लालू यादव (Lalu Yadav) की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल(RJD) पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह पार्टी भ्रष्टाचार, आतंकवाद और उग्रवाद की पोषक है, इसलिए जनता अब इनसे ऊब चुकी है। उन्होंने कहा कि राजद की संगति में कांग्रेस की भी दुर्गति हो गई है। भारतीय जनता पार्टी और संघ राष्ट्रवाद का पोषक है।

"PM के बिहार आगमन से चौथे चरण के मतदान को मिलेगा सकारात्मक बल"
वहीं, विजय सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार आगमन का सबको इंतजार था...आज वह इंतजार खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के बिहार आगमन से जो चौथे चरण का मतदान है, उसको सकारात्मक बल मिलेगा और पिछले तीन चरणों में भी राष्ट्रीय जनता दल को पछाड़ कर भारतीय जनता पार्टी जनता ने अपनी पैठ बनाई है, जिसके चलते राष्ट्रीय जनता दल में बौखलाहट है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार आगमन से सकारात्मक संचार होगा और राष्ट्रवाद और मजबूत होगा और विकास के नए आयाम बनेंगे।

बता दें कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं। प्रधानमंत्री आज पटना में रोड शो करेंगे। पीएम मोदी बेली रोड से चलकर आएंगे और पूरे डाक बंगला के इलाका में रोड शो का कार्यक्रम होगा। इसके बाद वे पटना में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन यानी 13 मई को पीएम राज्य के तीन लोकसभा क्षेत्र हाजीपुर, वैशाली के मोतीपुर और सारण में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static