चुनाव जीतने के बाद RJD MLC रिंकू यादव ने बिहार सरकार पर बोला हमला, कही ये बात

Thursday, Apr 07, 2022-04:08 PM (IST)

पटनाः गया, जहानाबाद, अरवल स्थानीय निकाय एमएलसी चुनाव में आरजेडी के प्रत्याशी कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव ने शानदार जीत हासिल की है। उन्होंने निवर्तमान एमएलसी और जेडीयू प्रत्याशी मनोरमा देवी को 528 मतों से पराजित किया है। मतगणना के उपरांत गया डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने आरजेडी के विजय उम्मीदवार रिंकू यादव को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा।

इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव ने कहा कि उनकी जीत तमाम पंचायत प्रतिनिधियों और समस्त जनता की जीत है। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय में जबतक बढ़ोतरी नहीं की जाएगी तब तक वे अपना वेतन नहीं स्वीकार करेंगे। ऐसा उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान वादा भी किया था। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों की बेहतरी के लिए उनका संघर्ष जारी रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static