बजट सत्र के छठे दिन RJD विधायकों ने उठाया महिला उत्पीड़न का मुद्दा, हाथों में तख्तियां लेकर किया प्रदर्शन
Monday, Mar 07, 2022-02:02 PM (IST)

पटनाः बिहार विधानमंडल बजट सत्र के छठे दिन राजद विधायकों ने महिला उत्पीड़न के मुद्दे पर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान राजद विधायकों ने अपने हाथों में तख्तियां लेकर गया के बेला में पुलिस के द्वारा महिलाओं के हाथ बांधने का मामला उठाया। राजद विधायकों का कहना था कि बिहार में लगातार पुलिस का उत्पीड़न बढ़ गया है।