राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त होने पर बोले शिवानंद तिवारी- पूरा प्लान करके दिलवाई गई सजा
3/25/2023 2:33:22 PM

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): राहुल गांधी की संसद की सदस्यता समाप्त होने के बाद आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने बयान देते हुए कहा कि ये जानबूझकर किया गया है। भारतीय इतिहास में किसी को 2 साल की सजा नहीं मिली। मैक्सिमम सजा है 2 साल का। साथ ही कहा कि पूरा प्लान करके राहुल गांधी को सजा दिलवाई गई है।
"ये सब जानबूझकर के नियोजित ढंग से यह किया जा रहा"
शिवानंद तिवारी ने कहा कि जानबूझकर के नियोजित ढंग से यह किया जा रहा है और यह साबित हो रहा है कि लोकतंत्र को यह लोग खत्म कर रहे हैं। इनको राहुल गांधी का भय है। उन्होंने कहा कि 2 साल की जो सजा है यह खत्म होने के बाद उसके बाद प्रावधान है, जिसके हिसाब से 6 साल तक आप चुनाव नहीं लड़ सकते हैं तो कितनी बड़ी साजिश है कि राहुल गांधी को पार्लियामेंट के बाहर रखा जाए, यह स्पष्ट दिखाई दे रहा है। पूरा प्लांड करके इस तरह की सजा दिलवाई गई है।
राहुल गांधी की सजा से होगा विपक्ष को फायदा: शिवानंद
आरजेडी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि इसका एक फायदा यह हुआ है कि तमाम विपक्षी दल जो कांग्रेस के साथ नहीं भी थे आज वह सब लोग एक साथ हो गए हैं। ममता बनर्जी हो या तेलंगाना के मुख्यमंत्री हो, अरविंद केजरीवाल हो सभी लोग इस मामले में एक फ्रंट पर आ गए हैं। हम यह मानकर चल रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट इसको देखेगा जिस ढंग से यह कार्यवाही हुई है, इस बात को सुप्रीम कोर्ट समझेगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

तकनीकी खराबी आने के बाद Air India की फ्लाइट को रूस में उतारा: अमेरिका रख रहा करीबी नजर

Krishnapingala Sankashti Chaturthi: धन और समृद्धि में वृद्धि के लिए आज इस तरह करें बप्पा की पूजा

Budhwar Ke Upay: जीवन की सभी समस्याओं से मिलेगा छुटकारा, बुधवार के दिन करें ये 8 आसान उपाय

US सांसद ड्रियू ने कहा- मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति से चल रहे भारत-अमेरिका संबंध