Bihar Election 2025: बागियों पर RJD का बड़ा एक्शन, विधायक समेत 10 नेताओं को निकाला पार्टी से बाहर; BJP ने साधा निशाना

Thursday, Oct 30, 2025-09:42 AM (IST)

Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव के बीच विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने बुधवार को अपने 10 नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इनमें एक ऐसे विधायक भी शामिल हैं, जो टिकट न मिलने पर पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव मैदान में उतर गए हैं।

RJD ने एक साथ इन 10 नेताओं को निकाला बाहर

जद के वर्तमान विधायक (डेहरी) फतेह बहादुर सिंह, पार्टी के डेहरी के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय मैदान में हैं। राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने एक बयान में कहा कि निष्कासित नेताओं में एक मौजूदा विधायक और दो पूर्व विधायक भी शामिल हैं। बयान के अनुसार डेहरी राजद के वर्तमान विधायक फतेह बहादुर सिंह, पूर्व विधायक मो. गुलाम जिलानी वारसी (कांटी) और मो. रियाजुल हक राजू (गोपालगंज) को पार्टी से बाहर कर दिया गया है। उनके अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश कुमार (नालंदा), बिहार शरीफ से मो. सैयद नौसादुल नवी उर्फ पप्पू खां, पूर्णिया के प्रदेश महासचिव अमोद कुमार मंडल, सिंहेश्वर के क्रियाशील सदस्य विरेंद्र कुमार शर्मा, मधेपुरा से ई. प्रणव प्रकाश, भोजपुर से महिला प्रकोष्ठ की महासचिव जिप्सा आनंद और भोजपुर के ही सक्रिय सदस्य राजीव रंजन उर्फ पिंकू को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल पाया गया। निष्कासित नेताओं की सूची में पूर्व विधायक गुलाम जिलानी वारसी एवं रियाजुल हक राजू भी शामिल हैं। 

BJP ने साधा निशाना

मिली जानकारी के अनुसार, यह कदम दो दिन पहले की उस कार्रवाई के बाद उठाया गया है, जिसमें पार्टी ने दो मौजूदा विधायकों और पांच पूर्व विधायकों समेत 27 नेताओं को निष्कासित किया था। इधर, भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने ‘एक्स' पर राजद द्वारा निष्कासित नेताओं की सूची साझा करते हुए टिप्पणी की, “इस रफ्तार से तो पार्टी जल्द ही कार्यकर्ताओं और मतदाताओं दोनों से खाली हो जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static