सभी संस्थानों में स्वास्थ्य उपकेंद्र स्थापित कर संचालित करने हेतु सचिव की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक का आयोजन

Thursday, Jan 16, 2025-06:43 PM (IST)

पटना: आज विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग में विभाग की सचिव डा. प्रतिमा की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में एसीडीसी विपत्रों के समायोजन एवं विभागान्तर्गत चल रही योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में विभाग के सभी सहायक निदेशकों से विभिन्न इंजीनियरिंग एवं पॉलिटेक्निक संस्थानों में चल रही योजनाओं की अद्यतन जानकारी ली गई।

साथ ही साथ आवासित छात्र/छात्राओं शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों को स्वास्थ्य सुविधा को ध्यान में रखते हुए मुख्य सचिव बिहार के निर्देशानुसार सभी राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों एवं राजकीय पोलिटेकनिक संस्थानों में स्वास्थ्य उप केन्द्र स्थापित किया जाना है। इस हेतु संस्थान के सभी प्राचार्यो को जिला के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर स्वास्थ्य उपकेंद्र को जल्द से जल्द संचालित करने का निर्देश दिया गया। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों एवं राजकीय पोलिटेकनिक संस्थानों के प्राचार्यों के साथ दिनांक 20.01.2025 एवं 21.01.2025 को विभिन्न मुद्दों जैसे कि व्यय प्रतिवेदन आधारभूत संरचना संस्थान में चल रहे विभिन्न योजनाओं के अद्यतन स्थिति के जानकारी एवं प्रगति हेतु समीक्षात्मक बैठक आयोजित की जा रही है।

उक्त बैठक में विभाग के निदेशक-सह-विशेष सचिव उदयन मिश्रा, अपर सचिव अहमद महमूद, आतंरिक वित्तीय सलाहकार मनीषकांत झा एवं विशेष कार्य पदाधिकारी मोनिका ठाकुर आदि उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static