राज्य एवं केंद्र प्रायोजित योजनाओं की प्रगति पर निदेशक मत्स्य ने की समीक्षात्मक बैठक, लक्ष्यों की पूर्ति के लिए सक्रिय कदम उठाने के निर्देश
Thursday, Jan 09, 2025-10:44 PM (IST)
Patna News: पटना स्थित मत्स्य निदेशालय अंतर्गत निदेशक मत्स्य, की अध्यक्षता में जिला गोपालगंज और मुजफ्फरपुर में संचालित राज्य एवं केंद्र प्रायोजित योजनाओं की प्रगति पर समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में विशेष रूप से प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (PMMSY) और मुख्यमंत्री चौर विकास योजना के तहत विभिन्न अवयवों की समीक्षा की गई।
नेशनल फिशरीज डिजिटल पोर्टल पर निबंधन की प्रगति
निदेशक मत्स्य ने बैठक में नेशनल फिशरीज डिजिटल पोर्टल पर निबंधन की स्थिति का विश्लेषण किया। उन्होंने प्रत्येक प्रखंडवार निबंधन का लक्ष्य निर्धारित करते हुए निर्देश दिया कि लक्ष्यों की पूर्ति के लिए सक्रिय कदम उठाए जाएं। उन्होंने सभी मत्स्य प्रसार पदाधिकारियों और मत्स्य विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में शत-प्रतिशत निबंधन सुनिश्चित करें।
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की समीक्षा
बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 के तहत प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अवयवों पर चर्चा की गई। इसमें विशेष रूप से निम्नलिखित अवयवों की प्रगति पर जोर दिया गया-
आईस-प्लांट, जिंदा मछली बिक्री केंद्र, रियरिंग तालाब निर्माण और नया तालाब निर्माण।
निदेशक ने कहा कि जिन जिलों से लक्ष्य के अनुरूप आवेदन नहीं प्राप्त हुए हैं, वहां के क्षेत्रीय प्रभारी (मत्स्य प्रसार पदाधिकारी और मत्स्य विकास पदाधिकारी) को निर्देशित किया जाए कि वे लंबित आवेदनों को शीघ्रता से निपटाएं और नए आवेदन सुनिश्चित करें।
लाभुक विवरण अद्यतन करने के निर्देश
निदेशक ने एमआईएस पोर्टल पर सभी लाभुकों की विवरणी अद्यतन करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी मत्स्य पदाधिकारियों को इस प्रक्रिया को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के लिए कहा, ताकि योजनाओं के कार्यान्वयन में पारदर्शिता बनी रहे।
कार्य प्रगति में तेजी लाने के निर्देश
मुजफ्फरपुर जिले में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत केवल 3 हेक्टेयर भूमि पर काम जारी होने की जानकारी मिलने पर निदेशक ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जिन आवेदकों को कार्यादेश जारी किया गया है और उन्होंने अब तक कार्य शुरू नहीं किया है, उनके आवेदन रद्द कर दिए जाएं। प्रतीक्षा सूची में मौजूद आवेदकों को कार्यादेश जारी कर परियोजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया गया।
मुख्यमंत्री चौर विकास योजना की समीक्षा
मुख्यमंत्री चौर विकास योजना के तहत भी लक्ष्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। निदेशक ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन लाभुकों ने कार्यादेश के बाद भी काम शुरू नहीं किया है, उनके आवेदन रद्द कर प्रतीक्षा सूची के लाभुकों को मौका दिया जाए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सभी कार्य समय सीमा के भीतर पूरे किए जाएं। निदेशक मत्स्य ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं के लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए तत्परता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की इन योजनाओं का उद्देश्य मत्स्य पालन के क्षेत्र में विकास को बढ़ावा देना और किसानों एवं मछुआरों को अधिक लाभ पहुंचाना है। बैठक में नोडल पदाधिकारी, मत्स्य प्रसार पदाधिकारी, मत्स्य विकास पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी (गोपालगंज और मुजफ्फरपुर), परियोजना समन्वयक और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।