राजस्वकर्मी व निजी सहायक घूस लेते गिरफ्तार, जमीन के दाखिल-खारिज के नाम पर मांगे थे 5 हजार रुपए

8/28/2021 12:21:24 PM

दरभंगाः बिहार राज्य सतकर्ता अन्वेषण ब्यूरो ने दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा अंचल के एक राजस्व कर्मचारी और उसके निजी सहायक को पांच हजार रुपए रिश्वत लेते शुक्रवार को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिले के मिर्जापुर गांव निवासी रामप्रबोध चौधरी ने ब्यूरो में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके एवं उसकी पत्नी के नाम पर जमीन के दाखिल-खारिज करने के बदले में राजस्व कर्मी (अनुबंध) रामप्रसाद राम और उसके निजी सहायक शिवनंदन यादव की ओर से रिश्वत की मांग की जा रही है। इसके बाद ब्यूरो की ओर से मामले का सत्यापन कराया गया जिसमें राजस्वकर्मी के खिलाफ आरोप सत्य पाए गए। इसके बाद ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक अरूण पासवान के नेतृत्व एक विशेष टीम का गठन किया गया।

सूत्रों ने बताया कि राजस्व कर्मचारी के कार्यालय में राजस्व कर्मी रामप्रसाद राम और उसका निजी सहायक जब परिवादी से रिश्वत के रूप में पांच हजार रुपए ले रहा था तभी ब्यूरो की टीम ने उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी को मुजफ्फरपुर ले जाया गया गया है जहां पूछताछ के बाद उसे सतकर्ता की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static