भागलपुरः सेवानिवृत्त शिक्षक के घर बदमाशों ने बोला धावा, आंख में गोली मारकर बेरहमी से की हत्या

Monday, Jun 06, 2022-03:07 PM (IST)

भागलपुरः बिहार में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि वह सरेआम हत्या, चोरी, लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला भागलपुर जिले से सामने आया है, जहां अपराधियों ने एक सेवानिवृत्त शिक्षक की बेरहमी से हत्या कर दी।

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के कदवा सहायक थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि प्रताप नगर गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक आनंदी प्रसाद सिंह (80) अपने घर में सो रहे थे। तभी चार-पांच की संख्या अपराधी वहां पहुंचे और सोए हुए शिक्षक की आंखों में गोली मार दी। गोली लगने से आंखों के आसपास के हिस्से के चिथड़े उड़ गए और आंखों के अंदर एक बड़ा सा छेद बन गया।

उधर, घटना की सूचना मिलते ही नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉटर्म के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है। हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static