VIDEO: केवल महिला स्टाफ के कंधों पर ही रहेगा पोस्ट ऑफिस चलाने का जिम्मा, डाक विभाग ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए की नई पहल
Saturday, Mar 15, 2025-03:54 PM (IST)
कटिहार: कटिहार में महिला की सशक्तिकरण के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। अमला टोला में महिलाओं के लिए अलग से पोस्ट ऑफिस की शुरुआत की गई। इस पोस्ट ऑफिस में कामकाज का सारा जिम्मा महिलाओं के कंधे पर होगा। इस वूमेन पोस्ट ऑफिस में सारे स्टाफ महिलाएं होंगी। इस पोस्ट ऑफिस का शिलान्यास भागलपुर प्रमंडल के डाक महानिरीक्षक मनोज कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया। वहीं पोस्टल सुपरिटेंडेंट संजीत कुमार भगत ने इस पहल को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि वूमेन पोस्ट ऑफिस से महिलाओं के सम्मान और योगदान के बारे में समाज को पता चलेगा......