जल्द बदलेगा ऐतिहासिक धर्मनगरी ''गया'' का नाम, नगर निगम ने प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेजा

Sunday, May 15, 2022-03:06 PM (IST)

गयाः बिहार की ऐतिहासिक धर्मनगरी और मोक्षधाम कहे जाने वाले गया का नाम बदलकर ‘गयाजी' करने के लिए नगर निगम की ओर से एक प्रस्ताव पारित कर राज्य एवं केंद्र सरकार को भेज दिया गया है।

नगर निगम के उप महापौर मोहन श्रीवास्तव ने शनिवार को बताया कि आम लोगों की पुरानी मांग को ध्यान में रखते हुए निगम ने इस आशय का प्रस्ताव पारित कर बिहार एवं केंद्र सरकार को भेजा है। बिहार और केंद्र सरकार की ओर से अधिसूचना जारी होने के बाद इस शहर का नाम बदल कर गयाजी हो जाएगा।

श्रीवास्तव ने कहा कि समय के साथ चीजें बदलती है और यह कोई नया प्रयोग नहीं है। इसके पहले भी मुगलसराय, इलाहाबाद, कोलकाता, मद्रास इत्यादि शहरों के नाम बदले जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि कहा कि गया शहर के विकास के लिए नगर निगम तत्पर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static