बिहार में जातीय जनगणना पर तत्काल प्रभाव से लगी रोक तो JDU सांसद ने की बजरंग दल पर बैन लगाने की मांग, पढ़ें Top 10 News
Friday, May 05, 2023-06:45 AM (IST)

पटनाः बिहार में जातीय जनगणना पर गुरुवार को पटना हाईकोर्ट ने रोक लगा दी। हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के. विनोद चंद्रन और न्यायमूर्ति मधुरेश प्रसाद की खंडपीठ ने बिहार में हो रही जातीय जनगणना पर रोक लगाने की दायर याचिका पर बुधवार को सुनवाई पूरी करने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। वहीं नालंदा से जनता दल(यूनाइटेड) के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने राज्य में बजरंग दल पर बैन लगाने की मांग की है। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...
पटना HC ने जातीय जनगणना पर तत्काल प्रभाव से लगाई रोक
बिहार सरकार को बड़ा झटका लगा है। पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की बेंच ने जातीय गणना पर रोक लगा दी है। अब 3 जुलाई 2023 को अगली सुनवाई होगी।
JDU सांसद ने की बिहार में बजरंग दल पर बैन लगाने की मांग
बिहार में नालंदा लोकसभा क्षेत्र से जनता दल(यूनाइटेड) के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने राज्य में बजरंग दल पर बैन लगाने की मांग की है।
CM नीतीश ने 342.31 करोड़ रुपए लागत से नवनिर्मित विभिन्न पुलिस भवनों का किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 342.31 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित विशेष सुरक्षा दल भवन पटना, वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय गया, बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग, केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) एवं 74 थाना भवन सहित कुल 174 पुलिस/गृह रक्षा वाहिनी/अग्निशमन भवनों का उद्घाटन किया।
CM नीतीश ने सम्राट चौधरी पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बिहार प्रान्त के प्रथम प्रधानमंत्री स्व. मोहम्मद युनुष की जयंती के अवसर पर आयोजित राजकीय कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करने को दौरान नीतीश कुमार ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा।
सम्राट चौधरी का CM को करारा जवाब- नीतीश कुमार को जानता कौन है
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर हमला बोला, जिस पर सम्राट चौधरी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा सीएम नीतीश को करारा जवाब देते हुए कहा कि नीतीश कुमार को जानता कौन है।
जातीय गणना पर लगी रोक, तेजस्वी बोले- लालू-नीतीश जाति आधारित सर्वे के लिए प्रतिबद्ध
बिहार में हो रही जातीय जनगणना पर गुरुवार को पटना हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। वहीं जातीय आधारित गणना पर हाईकोर्ट की तरफ से रोक लगाए जाने के बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि सबको पता है, यह जाति आधारित सर्वे था, जातीय जनगणना नहीं था। जाति आधारित सर्वे का मकसद बिहार के गरीबों को फायदा पहुंचाने का था।
बजरंग दल को बैन करके दिखाएं, चुनाव आते-आते ये लोग मिट्टी में मिल जाएंगेः BJP विधायक
बिहार के जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। वहीं बजरंग दल पर बैन की मांग को सुनते ही बीजेपी ने आंख दिखानी शुरू कर दी है। बीजेपी के विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने कहा है कि इससे पहले बजरंग दल को कई पार्टियों ने बैन किया था और वह लोग मिट्टी में मिल गए।
दरभंगा में बोलेरो और ऑटो रिक्शा की भीषण टक्कर में 2 लोगों की मौत
बिहार में दरभंगा जिले गुरुवार की सुबह एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां बोलेरो और ऑटो रिक्शा की भीषण टक्कर दो लोगों की मौत हो गई। वहीं 14 अन्य लोग घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर चीख-पुखार मच गई।
गोवा के CM प्रमोद सावंत के खिलाफ पटना में मुकदमा दर्ज
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत द्वारा हाल ही में राज्य के प्रवासी श्रमिकों के बारे में की गई अपमानजनक टिप्पणी को लेकर स्थानीय अदालत में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
धीरेंद्र शास्त्री के समर्थकों को Tej Pratap की धमकी
बाबा बागेश्वर के बिहार यात्रा पर उनकी सुरक्षा के लिए" स्वर्ण सेना" तैयार करने की बात पर वन पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि भूलिए मत बिहार में किसकी सरकार है।