CM नातीश ने नवनिर्मित स्वास्थ्य भवन का किया उद्घाटन तो दूल्हे की बेकाबू कार ने 7 महिलाओं को कुचला, पढ़ें बिहार की 10 बड़ी खबरें

Saturday, Apr 08, 2023-07:33 AM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना के शेखपुरा में राज्य स्वास्थ्य समिति के नवनिर्मित स्वास्थ्य भवन का शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया। वहीं बिहार के गोपालगंज जिले में एक दूल्हे की बेकाबू कार ने 7 महिलाओं को कुचल दिया है। इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि तीन महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...

CM नातीश ने राज्य स्वास्थ्य समिति के नवनिर्मित स्वास्थ्य भवन का किया उद्घाटन
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना के शेखपुरा में राज्य स्वास्थ्य समिति के नवनिर्मित स्वास्थ्य भवन का शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात् मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित स्वास्थ्य भवन के प्रथम एवं तीसरे तल्ले का निरीक्षण किया।

गोपालगंजः दूल्हे की बेकाबू कार ने 7 महिलाओं को कुचला
बिहार के गोपालगंज जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां पर दूल्हे की बेकाबू कार ने 7 महिलाओं को कुचल दिया है। इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि तीन महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है।

आकांक्षा दुबे केस में भोजपुरी सिंगर समर सिंह गिरफ्तार
भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) की आत्महत्या मामले में पुलिस ने आरोपी सिंगर और प्रोड्यूसर समर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। समर सिंह की गिरफ्तारी गाजियाबाद की चार्म क्रिस्टल सोसाइटी से हुई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने पटना मेट्रो रेल परियोजना के अंतर्गत टनल खुदाई कार्य का किया शुभारंभ
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मोइन-उल-हक स्टेडियम में पटना मेट्रो रेल परियोजना अंतर्गत टनल बोरिंग मशीन का बटन दबाकर टनल खुदाई कार्य का शुभारंभ किया।

बिहार में फिर बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, CM नीतीश बोले- राज्य में निरंतर करा रहे टेस्ट
बिहार में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पटना समेत तीन चार जिलों में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना को लेकर हम पूरे सतर्क हैं।

CM नीतीश ने पटना मेट्रों के निर्माण कार्यों का लिया जायजा
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने शुक्रवार को पटना के राजेन्द्र नगर स्थित मोइनुल हक स्टेडियम मेट्रो स्टेशन परिसर में भूमिगत टनल बनाने के लिए लाई गई मशीन 'महावीर' का उद्धघाटन किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्यों का जायजा लिया और पटना मेट्रो के प्रतीक चिह्न का भी अनावरण किया। 

JDU के प्रतिनिधिमंडल ने सम्राट चौधरी के खिलाफ DM को सौंपा ज्ञापन
जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार समेत जेडीयू का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को पटना जिलाधिकारी आवासीय कार्यालय पहुंचा। जेडीयू प्रतिनिधिमंडल ने पटना के डीएम डा. चंद्रशेखर सिंह को सम्राट चौधरी के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। 

बिहार विधान परिषद चुनाव में प्रशांत किशोर समर्थित उम्मीदवार की जीत
राजनीतिक रणनीतिकार से राजनेजा बने प्रशांत किशोर ने बृहस्पतिवार को उस वक्त खुश से फूले नहीं समाए जब उनके समर्थन वाले एक उम्मीदवार ने बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन से विधान परिषद की एक सीट जीत ली जबकि भाजपा को उच्च सदन में सबसे बड़ी पार्टी बनने की खुशी है। 

मैथिली फिल्म ‘जैक्सन हाल्ट' का ट्रेलर रिलीज
मिथिला मखान के लिए नेशनल अवार्ड जीतने वाले लेखक - निर्देशक नितिन नीरा चंद्रा की दूसरी मैथिली फ़िल्म‘जैक्सन हाल्ट' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। नितिन नीरा चंद्रा ने बताया कि बिहार के अंदर बिहार की भाषाओं के लोगों को यहीं काम मिले। यह हमारी कोशिश है। 

सुशील मोदी ने कहा- वर्ग विशेष को खुश करने के लिए बंद करवाया गया वंदे मातरम
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि आजादी की लड़ाई के दौरान जिस‘वंदे मातरम्‘ का जय घोष कर क्रांतिकारियों ने संघर्ष और उत्सर्ग की ऊर्जा पाई, उसके गायन को नीतीश कुमार ने वोट बैंक की राजनीति के दबाव में बिहार विधान मंडल के दोनों सदनों में बंद करवा दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static