रविशंकर प्रसाद ने CM नीतीश पर बोला हमला, कहा- 2025 बिहार में होगा भाजपा का मुख्यमंत्री
Thursday, Dec 29, 2022-05:46 PM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद आज यानी गुरुवार को पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुए। इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर रविशंकर प्रसाद ने सीएम नीतीश पर जमकर बोला। उन्होंने कहा कि 2025 बिहार में भाजपा का मुख्यमंत्री होगा।
यह भी पढ़ेंः- जेट विमान को लेकर दिए मोदी के बयान पर CM नीतीश का पलटवार- यह लोग पागलपन वाली बात कह रहे हैं
"बिहार में स्वास्थ्य के लिए और ध्यान देने की जरूरत"
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार में स्वास्थ्य के लिए और अधिक ध्यान देने की जरूरत है। नीतीश कुमार के सुशासन राज में क्या-क्या होता है, जांच क्यों नहीं होती है। उनका पूरा डिपार्टमेंट कर क्या रहा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर छोड़ एयरप्लेन खरीदे भारत घूमे या दुनिया घूमे, 2024 में प्रधानमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है। उनका पूरा प्लान सब को जोड़ने का गुजरात में असफल हो गया। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक नहीं हो सकी। साथ ही उन्होंने कहा कि 2025 में बिहार का मुख्यमंत्री भाजपा का बनेगा।
यह भी पढ़ेंः- सुशील मोदी का तीखा हमला- नीतीश के सपनों की उड़ान के लिए बिहार खरीदेगा 250 करोड़ का विमान
जनता के पैसे का खुला दुरुपयोगः सुशील मोदी
बता दें कि इससे पहले सुशील मोदी ने कहा था कि 250 करोड़ रुपए का 12 सीटर जेट प्लेन और 100 करोड़ का 10 सीटर हेलीकॉप्टर खरीदने का सरकार का फैसला बिहार जैसे गरीब राज्य की जनता के पैसे का खुला दुरुपयोग है तथा इसका जनता की सेवा से कोई लेना-देना नहीं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार विपक्षी एकता के लिए देश भर में दौरा करने और प्रधानमंत्री बनने का सपना पूरा करने के लिए बिहार के खजाने पर 350 करोड़ रुपए से अधिक का बोझ डालने जा रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश ने सुशील मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि यह लोग पागलपन वाली बात कह रहे हैं।