कनाडा में हिंदू मंदिर पर हुए हमले को रविशंकर ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण, कहा- हिंदुओं को कहीं पर भी...

Tuesday, Nov 05, 2024-02:39 PM (IST)

पटना: कनाडा में हिंदू मंदिर पर हुए हमले पर भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यहा पीड़ादायक और दुर्भाग्यपूर्ण है। हिंदुओं को कनाडा या कहीं पर भी अपनी आस्था का पर्व मनाने का अधिकार है। जैसा कि प्रधानमंत्री ने भी कहा है कि ये सरकार का दायित्व है कि वो सुरक्षा दे और हम इस बात की अपेक्षा करेंगे कि दुनिया इस बात का ध्यान दें।

कनाडा के एक हिन्दू मंदिर में लोगों पर हुआ हमला
गौरतलब है कि कनाडा के ब्रैम्पटन में रविवार को एक हिन्दू मंदिर में लोगों पर हमला हुआ और यह हमला तब हुआ, जब कनाडा स्थित भारतीय उच्चायोग के अधिकारी मंदिर में गए थे। हिंदू मंदिर को कथित तौर पर खालिस्तानियों द्वारा उस समय निशाना बनाया गया, जब श्रद्धालु यहां पूजा पाठ के लिए आए थे। इस घटना की जो तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, उसमें हिंदू सभा मंदिर के बाहर कुछ लोगों को लाठी-डंडों से हमला करते हुए देखा जा सकता है।  

वहीं, कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले पर आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार को दबाव बनाना चाहिए, दूसरे देशों में ऐसी स्थिति क्यों हो रही है? इसे केंद्र सरकार और उनकी विदेश नीतियों की विफलता के तौर पर देखा जा सकता है...पीएम को इस बारे में बात करनी चाहिए कि वे इसके खिलाफ क्या कार्रवाई कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static