Bhojpur Crime: भोजपुर के अस्पताल में ताबड़तोड़ फायरिंग, पत्नी की डिलीवरी कराने आए युवक को लगीं 3 गोलियां

Friday, Sep 01, 2023-03:03 PM (IST)

आरा: बिहार के भोजपुर जिले में एक व्यक्ति ने एक निजी अस्पताल में घुस कर 33 वर्षीय एक व्यक्ति को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि घटना टाउन थाना पुलिस थाने के अंतर्गत आरा में गुरुवार शाम को हुई और गोलीबारी के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। 

बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति अपनी गर्भवती पत्नी को भर्ती कराने के लिए अस्पताल गया था और तभी उस पर गोली चलाई गई। टाउन थाना पुलिस थाने के प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि गोली लगने से रंगनाथ चौहान घायल हो गया। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि घटना के सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर आने के बाद एक प्राथमिकी दर्ज की गई। 

PunjabKesari

थाना प्रभारी ने बताया कि पटना के गौरीचक इलाके के रहने वाले चौहान को तीन गोलियां लगी हैं तथा उपचार के लिए उसे दूसरे अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने बताया, ‘‘आरोपी की पहचान कर ली गई है। घायल चौहान का ऑपरेशन कर दो गोलियां निकाल दी गई हैं। जांच चल रही है और सीसीटीवी से प्राप्त फुटेज की जांच भी की जा रही है।'' थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static