पप्पू यादव की रिहाई के लिए पत्नी रंजीत रंजन ने दी भूख हड़ताल की धमकी
Friday, May 14, 2021-04:12 PM (IST)

पटनाः 32 साल पुराने मामले में जाप अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव को जेल भेजने के मामले में उनकी पत्नी और पूर्व सांसद रंजीत रंजन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर हमला बोला। साथ ही उन्होंने भीूख हड़ताल की धमकी भी दी।
दरअसल, पप्पू यादव को इलाज के लिए गुरुवार को दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेजा गया। पप्पू यादव के डीएमसीएच में भर्ती होने की जानकारी जैसे ही रंजीत रंजन को मिली, वह आनन-फानन में वहां पहुंच गई। पप्पू यादव से मुलाकात करने के बाद उन्होंने फिर से सरकार पर उनके पति की सेहत के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया।
रंजीत रंजन ने सरकार पर लगाया ये आरोप
वहीं रंजीत रंजन ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह के इंतजाम में उनके पति को रखा गया है, ऐसे में यह नहीं कहा जा सकता कि वह कब संक्रमित हो जाएंगे। सरकार भी इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगी और अगर पप्पू यादव की सेहत पर कोई बुरा असर पड़ता है तो इसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से सरकार की होगी। भूख हड़ता द