“बिहार के किसान अब बनेंगे लखपति! रामकृपाल यादव ने लिया चार्ज, आय दोगुनी-तिगुनी करने का मेगा प्लान”
Tuesday, Nov 25, 2025-08:06 PM (IST)
पटना:राज्य के नए कृषि मंत्री रामकृपाल यादव ने मंगलवार को अपना पदभार ग्रहण किया। वे मीठापुर स्थित कृषि विभाग के कार्यालय में पहुंचकर विधिवत रूप से पदभार संभाला। इस अवसर पर विभाग के शीर्ष अधिकारियों ने उनका स्वागत किया और विभाग से संबंधित कार्यों की जानकारी दी।
इस मौके पर मंत्री ने कहा कि उनकी प्राथमिकता किसानों की आय बढ़ाने की होगी। उनकी कोशिश होगी कि किसानों की आय को दोगुना-तीन गुना की जाए। किसानों को समय पर और उचित दाम पर खाद, बीज, पानी और बिजली मिल सके, यह मुहैया कराना भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल होगा। केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं को भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शिता के साथ लागू किया जाएगा।
मंत्री ने कहा कि कृषि विभाग बेहद महत्वपूर्ण है और राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। प्रदेश की बड़ी आबादी अपनी आजीविका के लिए इस पर निर्भर है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कृषि विभाग का दायित्व उन्हें सौंपा है, इसलिए वे किसानों के हित तथा उनकी क्षमता बढ़ाने की दिशा में प्रभावी तरीके से काम करेंगे, ताकि कृषि उत्पादन में वृद्धि हो।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना है कि खुशहाल भारत के लिए किसानों का हर तरह से मजबूत होना जरूरी है। वे प्रधानमंत्री की इस परिकल्पना को साकार करने के लिए पूरी मुस्तैदी से काम करेंगे।

