बिहार में सरकारी बस खलासी बनना हुआ आसान! अब सिर्फ 7वीं पास भी बन सकेंगे कंडक्टर
Tuesday, Nov 25, 2025-08:28 AM (IST)
Bihar Conductor Vacancy:बिहार के नए परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने सोमवार को पदभार संभालने के साथ ही अधिकारियों के साथ पहली बड़ी बैठक की। इस बैठक में राज्य के लोगों के लिए महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है।
अब सरकारी बसों में कंडक्टर बनने की न्यूनतम योग्यता 10वीं से घटाकर 7वीं पास कर दी गई है। मंत्री ने कहा कि इससे अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा। इस मौके पर विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह और राज्य परिवहन आयुक्त अभिषेक द्विवेदी भी मौजूद थे।
राज्य में बनेंगे चार नए ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर
मंत्री ने आदेश दिया कि बिहार में चार नए इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च (IDTR) शुरू किए जाएं। ये केंद्र यहां बनेंगे—
- बांका/भागलपुर
- पूर्णिया
- बेतिया
- नालंदा
फिलहाल राज्य में केवल पटना और औरंगाबाद में दो IDTR चल रहे हैं।
परिवहन व्यवस्था सुधारने के लिए बड़े निर्देश
मंत्री ने विभाग को परिवहन व्यवस्था मजबूत करने के लिए कई अहम निर्देश दिए—
- नए ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक तैयार किए जाएं
- बस स्टैंड पर यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाई जाएं
- सफाई और सुरक्षा व्यवस्था बेहतर की जाए
- बस स्टैंड की जमीन पर हुए अवैध कब्जे हटाए जाएं
- ड्राइवरों को स्वास्थ्य बीमा, जीवन बीमा, यूनिफॉर्म और पेंशन की सुविधा दी जाए
- जर्जर बसों को डंप करने की बजाय जल्दी नीलाम किया जाए ताकि नई बसें खरीदी जा सकें
सभी बड़े रूटों पर सरकारी बसें चलाने की तैयारी
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सरकार सभी मुख्य रूटों पर सरकारी बसें चलाने की योजना बना रही है, ताकि लोगों को सस्ती और सुविधाजनक यात्रा मिल सके। बैठक में विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी—अपर सचिव प्रवीण कुमार, BSRTC के प्रशासक अतुल कुमार वर्मा, संयुक्त सचिव कृत्यानंद रंजन और अन्य अधिकारी भी शामिल हुए।

