Ramgarh Assembly Election: मतगणना में बवाल और तनाव के बीच बीएसपी की बड़ी जीत, 30 वोट से हारे भाजपा प्रत्याशी

Saturday, Nov 15, 2025-08:38 AM (IST)

Ramgarh Assembly Election: रामगढ़ विधानसभा सीट का परिणाम आखिरकार सामने आ गया है। कड़ी टक्कर और तनावपूर्ण माहौल के बीच बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। बीएसपी के प्रत्याशी सतीश कुमार यादव ने भाजपा उम्मीदवार अशोक कुमार सिंह को सिर्फ 30 वोट से हराकर सीट अपने नाम की।

सतीश कुमार यादव को कुल 72,689 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी बेहद मामूली अंतर से पीछे रह गए। मतगणना के दौरान यह अंतर लगातार कम-ज्यादा होता रहा, जिसके कारण केंद्र पर तनाव बना रहा।

मतगणना के दौरान गड़बड़ी के आरोप, सड़क जाम और पथराव

शुक्रवार की देर शाम बीएसपी समर्थकों ने आरोप लगाया कि Counting Process में “गड़बड़ी” की जा रही है। इसी आरोप के बाद समर्थकों ने पहले रामगढ़–मोहनिया रोड को जाम कर दिया। थोड़ी देर बाद भीड़ उग्र हो गई और मतगणना केंद्र के मुख्य गेट पर Stone Pelting (पथराव) शुरू कर दिया। इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।

उग्र भीड़ ने पुलिस पर हमला, दो जवान गंभीर रूप से घायल

स्थिति संभालने पहुंची पुलिस टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया। दो पुलिसकर्मियों के सिर पर गंभीर चोटें आईं, जबकि कई अन्य भी हल्की चोटों से घायल हुए। पथराव की तीव्रता के कारण कुछ पुलिसकर्मी पीछे हटने को मजबूर हो गए, हालांकि बाद में Additional Force Deployment के बाद हालात नियंत्रित किए गए।

वरिष्ठ अधिकारी मौके पर डटे, रातभर तनाव बरकरार

मौके पर कैमूर एसपी, डीएसपी समेत कई अधिकारी स्थिति को शांत करने की कोशिश करते रहे, लेकिन समर्थक देर रात तक विरोध पर अड़े रहे। समर्थकों का आरोप था कि “पिछले वर्ष भी गड़बड़ी कर उम्मीदवार को हराने की कोशिश हुई थी और इस बार भी वही हो रहा है।”

उथल-पुथल के बीच आया रिजल्ट: बीएसपी को मिली रोमांचक जीत

टकराव, हंगामे और सुरक्षा बढ़ाए जाने के बीच आखिरकार परिणाम घोषित हुए— बीएसपी उम्मीदवार सतीश कुमार यादव ने 30 वोट के अंतर से चुनाव जीत लिया। इतने कम अंतर में जीत ने इस चुनाव को बेहद रोमांचक और चर्चित बना दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static