रामविलास पासवान को मरणोपरांत पद्म भूषण से किया गया सम्मानित, राष्ट्रपति ने चिराग को दिया पुरस्कार
Tuesday, Nov 09, 2021-02:31 PM (IST)

दिल्ली/पटनाः पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को मरणोपरांत तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनके बेटे चिराग पासवान को पुरस्कार दिया।
चिराग पासवान ने ट्वीट कर लिखा कि आज का दिन मिश्रित भावनाओं से भरा हुआ है। एक तरफ़ जहां आंखें नम है तो वही सीना गर्व से भरा हुआ है। पापा को आज मिला सम्मान बेहद खास है पर पहली बार है कि ऐसे खास मौके पर मां और मेरे साथ वे खुद मौजूद नहीं।
बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे, पुरातत्वविद् बीबी लाल, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान सहित अनेक हस्तियों को प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया।