VIDEO: Rajasthan के राजेन्द्र को Bihar की मंजू से हुआ इश्क, अनोखी है इस दिव्यांग जोड़े की प्रेम कहानी
Monday, Feb 13, 2023-12:37 PM (IST)
पटनाः इन दिनों वेलेंटाइन वीक की खुमारी युवाओं पर सर चढ़कर बोल रही है। हर तरफ युवा अपने प्रेम का इज़हार करते नज़र आ रहे हैं। वेलेंटाइन वीक के अवसर पर हम आपको ऐसे प्रेमी जोड़े से मिलाने जा रहे हैं जो अपने पैरों से चल नहीं सकते लेकिन इनकी प्रेम कहानी दिलचस्प है। राजेन्द्र रहने वाले राजस्थान के हैं और उनकी दिल्लगी हो गई बिहार की मंजू से जो बाद में शादी में बदल गई। पंजाब केसरी से बातचीत के दौरान राजेंद्र और मंजू ने क्या कहा आइए आपको सुनाते हैं।