यात्रियों के लिए खुशखबरी... रेलवे ने बिहार और झारखंड की इन ट्रेनों के स्टॉपेज बढ़ाए, देखें शेड्यूल
Tuesday, May 09, 2023-04:49 PM (IST)

पटनाः रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेल (Indian Railways) ने एक बड़ा फैसला किया है। रेलवे ने पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13202/13201 और रांची-सासाराम-रांची एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 18635/18636 के अलग-अलग स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव का निर्णय लिया हैं।
इन ट्रेनों के बढ़ाए गए स्टॉपेज:-
पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस गाड़ी संख्या न. 13202/13201ः इन ट्रेनों को कल्याण और नासिक रोड के मध्य देवलाली स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर रोका जाएगा। लोकमान्य तिलक टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस गाड़ी संख्या न.13202ः यह ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से खुलकर 17.59 बजे देवलाली स्टेशन पहुंचेगी और 18.00 बजे आगे की यात्रा के लिए प्रस्थान करेगी। पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस गाड़ी संख्या न. 13201ः ये ट्रेन पटना से खुलकर 05.44 बजे देवलाली पहुंचेगी। 1 मिनट ठहरने के बाद 05.45 बजे आगे की यात्रा के लिए प्रस्थान करेगी।
रांची-सासाराम-रांची एक्सप्रेस गाड़ी संख्या न.18635/18636ः ये ट्रेन पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के हैदरनगर और उंटारी रोड स्टेशन पर 6 महीने के लिए 2-2 मिनट रुकेंगी। रांची-सासाराम एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 18635ः ये ट्रेन रांची से खुलकर 22.18 बजे उंटारी रोड पहुंचेगी और 2 मिनट ठहरने के बाद 22.20 बजे प्रस्थान करेगी। फिय ये ट्रेन 22.35 बजे हैदरनगर पहुंचेगी और 2 मिनट ठहरने के बाद 22.37 बजे प्रस्थान करेगी। वापसी में सासाराम-रांची एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 18636ः ये ट्रेन सासाराम से खुलकर 04.46 बजे हैदरनगर पहुंचेगी और 2 मिनट ठहरने के बाद 04.48 बजे प्रस्थान करेगी। इसके बाद उंटारी रोड में यह ट्रेन 05.10 बजे पहुंचेगी और 2 मिनट ठहरने के बाद 05.12 बजे आगे की यात्रा के लिए प्रस्थान करेगी।