शराबकांड के बाद एक्शन में पुलिस: तीन दिनों में 850 स्थानों पर की छापेमारी, 150 अभियुक्त गिरफ्तार

Saturday, Oct 19, 2024-05:42 PM (IST)

छपरा: बिहार के सारण जिले में शराबकांड के बाद पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है। अवैध शराब कारोबारी के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत तीन दिनों में पुलिस ने 850 स्थानों पर छापेमारी की और 150 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। 

सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने शनिवार को बताया कि तीन दिन में अवैध शराब कारोबारी के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने सारण जिले में 850 स्थानों पर छापामारी कर 78 कांड एवं 37 सनहा दर्ज कर कुल 150 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, तथा 3000 लीटर देशी शराब, 930.40 लीटर विदेशी शराब, 66.50 लीटर स्प्रीट, 10 गैस सिलेन्डर, 03 तसला, 07 गैस चुल्हा, 06 शराब बनाने वाला बर्तन, 01 मोटर, 01 ट्रक एवं 07 मोटरसाइकिल जप्त किया गया है। 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस अभियान में कुल 74 शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर लगभग 49,500 लीटर अर्धनिर्मित शराब को नष्ट किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static