पटनाः गुरु रहमान के आवास और कोचिंग सेंटर पर की गई छापेमारी, अग्निपथ योजना के खिलाफ हिंसा का आरोप
Tuesday, Jun 21, 2022-12:53 PM (IST)

पटनाः बिहार की राजधानी पुलिस ने पटना में गुरु रहमान के आवास और उनके कोचिंग सेंटर पर छापेमारी की। गुरु रहमान पर अग्निपथ योजना के खिलाफ दानापुर रेलवे स्टेशन पर हुई हिंसा का आरोप है।
औरंगाबाद से गुरु रहमान ने बताया कि मैं डिफेंस की तैयारी नहीं करवाता हूं,मेरे यहां सब-इंस्पेक्टर और UPSC की तैयारी करवाई जाती है। सभी बच्चे अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे थे। इसलिए मैं अग्निपथ का विरोध कर रहा था क्योंकि ये योजना किसी को समझ नहीं आई और न ही कोई इसे समझाने का प्रयास किया।
वहीं दानापुर हिंसा के आरोपी गुरु रहमान का कहना है कि मैंने बच्चों को केवल एक ही संदेश दिया कि आप अहिंसा के मार्ग को अपनाए, जब अहिंसा से देश आज़ाद हो सकता है तो अग्निपथ योजना क्यों नहीं वापस हो सकता? मैंने अग्निपथ योजना से संबंधित एक भी मैसेज इधर-उधर नहीं भेजा है।