Bihar Election 2025: 29 अक्टूबर को इस जिले से शुरू होगा राहुल गांधी का चुनावी अभियान, तेजस्वी भी होंगे साथ
Monday, Oct 27, 2025-05:12 PM (IST)
Bihar Election 2025: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का बिहार में पहला चुनावी अभियान 29 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर जिले के सकरा विधानसभा क्षेत्र से शुरू होगा। इस चुनावी अभियान में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ होंगे।
बिहार कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजेश राठौड़ ने बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी का इस बार बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) में यह पहला चुनावी दौरा है। राहुल गांधी सकरा (सुरक्षित) विधानसभा के प्रत्याशी उमेश राम के समर्थन में अपनी पहली जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसके बाद वह दरभंगा में राजद और महागठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में विभिन्न जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
तेजस्वी यादव भी करेंगे मंच साझा
इस अभियान में राजद नेता तेजस्वी यादव भी उनके साथ मंच साझा करेंगे और संयुक्त रूप से जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री गांधी ने 16 दिनों तक लगातार बिहार में‘वोटर अधिकार यात्रा'में भाग लिया था और राज्य के विभिन्न क्षेत्रो में करीब 1300 किलोमीटर की यात्रा की थी।

