रघुवंश सिंह के पुत्र का RJD पर निशाना- लालू यादव की पार्टी सिर्फ नाम की समाजवादी

10/9/2020 5:13:58 PM

पटनाः दिवंगत राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह (Raghuvansh Prasad Singh) के पुत्र सत्यप्रकाश सिंह ने जनता दल यूनाइटेड (JDU) में शामिल होने के एक दिन बाद विपक्षी राजद (RJD) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद (Lalu Prasad) की पार्टी सिर्फ नाम की समाजवादी है, उसमें सारे काम समाजवादी विचारधारा के उलट हो रहे हैं।

सत्यप्रकाश सिंह ने कहा, ‘‘मेरे पिता कहा करते थे कि एक परिवार से एक ही व्यक्ति को राजनीति में होना चाहिए। मेरी पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीति की रही है, लेकिन एक परिवार से एक ही व्यक्ति राजनीति में होने की प्रतिबद्धता के कारण राजनीति में नहीं आया।'' उन्होंने कहा कि मृत्यु से पहले उनके (रघुवंश) लिखे पत्र से संकेत मिला की मैं राजनीति में आऊं।

यह पूछे जाने पर कि राजनीति में प्रवेश के लिए जदयू (JDU) को ही क्यों चुना, सत्यप्रकाश ने कहा, ‘‘पिताजी ने राजद को स्थापित करने में अपने आप का खपा दिया लेकिन उन्हें इस बात का दुख था कि राजद (RJD) और लालू यादव (Lalu Yadav) जी के परिवार के लोग उनकी बातों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।'' उन्होंने कहा कि कई विषयों पर उनके पिता ने राजद (RJD) को पत्र भी लिखा था लेकिन स्थितियां नहीं बदली। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘राजद सिर्फ नाम की समाजवादी है और उस पार्टी में सारे काम समाजवादी विचारधारा के उलट हो रहे हैं।''

सत्यप्रकाश सिंह ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में राजद (RJD) के घोषणापत्र में ऊंची जाति के गरीब लोगों को आरक्षण देने की बात थी लेकिन उनके पिता से बिना विचार विमर्श किए ही उसे बदल दिया गया। उन्होंने कहा कि इन परिस्थितियों में उन्हें जदयू (JDU) में शामिल होना ही सही लगा। यह पूछे जाने पर कि उन्हें जदयू (JDU) से विधान परिषद भेजने की चर्चा हो रही है, सिंह ने कहा, ‘‘मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है। भविष्य के बारे में पार्टी को तय करना है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Recommended News

Related News

static