बिहार हिंसा पर बोलीं राबड़ी देवी- 'BJP के लोग चाहते हैं कि दंगा हो, सरकार जांच करवाएगी'
Wednesday, Apr 05, 2023-12:50 PM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार के सासाराम और नालंदा में हुई हिंसा को लेकर जहां एक तरफ सियासत गरमाई है, वहीं दूसरी तरफ बिहार विधानसभा का आज आखिरी दिन है। भाजपा इस मुद्दे को लेकर सदन के अंदर सरकार से जवाब चाहती हैं। वहीं बिहार हिंसा पर राबड़ी देवी ने बयान देते हुए कहा कि भाजपा के लोग चाहते हैं कि दंगा हो, सरकार जांच करवाएगी।
भाजपा द्वारा सदन के अंदर किए जा रहे हंगामे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि बीजेपी के इशारों पर नालंदा और सासाराम में दंगा किया गया है। सरकार इसकी जांच करवाएगी और जो भी दोषी होगा, उस पर उचित कार्रवाई भी की जाएगी। दरअसल, सदन की आखिरी दिन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी विधायक द्वारा किए जा रहे हंगामे को लेकर मार्शल आउट किया गया।
अब अमित शाह को उल्टा करेगी बिहार की जनताः राबड़ी देवी
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बिहार में दिए गए बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि अमित शाह ने जो उल्टा करने की बात कही है, बिहार की जनता और देश की जनता अब उन्हें ही उल्टा कर देगी।
बता दें कि बिहार में रामनवमी के जुलूस के बाद भड़के तनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार में दो दिवसीय दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि दंगा करने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा कर देंगे।