हरदा बाजार में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 14 गिरफ्तार, तीन नाबालिग पीड़िताओं को मिली आज़ादी

Saturday, Aug 09, 2025-08:14 PM (IST)

पूर्णिया:पूर्णिया पुलिस ने मरंगा थाना क्षेत्र के हरदा बाजार स्थित NH-31 के पास चल रहे एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में पांच महिलाओं समेत 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि तीन नाबालिग पीड़िताओं को मुक्त कराया गया है। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामान, मोबाइल और नकदी भी बरामद की।

गुप्त सूचना पर हुई बड़ी कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक, 8 अगस्त को वादी कमल छेत्री (निवासी- रेशेप बाजार, जिला दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल) को सूचना मिली कि हरदा बाजार के पास एक घर में लड़कियों से देह व्यापार कराया जा रहा है। इस पर पुलिस अधीक्षक पूर्णिया के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक (साइबर क्राइम) चंदन कुमार ठाकुर और पुलिस उपाधीक्षक (ट्रैफिक) कौशल किशोर कमल के नेतृत्व में छापेमारी दल गठित किया गया।

फरार होने की कोशिश, पुलिस ने किया गिरफ्तारी

छापेमारी टीम के पहुंचते ही चकलाघर चला रहे पुरुष और महिला मौके से भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन सशस्त्र बल की मदद से उन्हें पकड़ लिया गया। तलाशी में 15 इस्तेमाल किए गए कंडोम, 12 पैकेट नए कंडोम, 6 मोबाइल फोन और 6,200 रुपये नकद बरामद हुए।

गिरफ्तार आरोपी

गिरफ्तार आरोपियों में मो. शमीम अहमद (मधेपुरा), नजरूल हक, शिवम कुमार, सुनील कुमार, मो. महबूब, रवि आलम, संजय साह, मनीष कुमार, शंभू आलम (कटिहार और पूर्णिया के विभिन्न इलाकों से) तथा पांच महिला आरोपी शामिल हैं।

तीन नाबालिग पीड़िताओं को मिली आज़ादी

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने पूछताछ में जबरन लड़कियों से देह व्यापार कराने की बात स्वीकार की है। तीन नाबालिग पीड़िताओं को सुरक्षित निकाला गया है और उन्हें आवश्यक देखभाल और काउंसलिंग उपलब्ध कराई जा रही है।

छापेमारी टीम

कार्रवाई में थानाध्यक्ष मरंगा रूपक रंजन सिंह, साइबर थाना की गीतांजलि सिंह, मरंगा थाना के रंजन कुमार, गृह रक्षक भोला भास्कर, देवेन्द्र कुमार विश्वास और महिला-पुरुष सिपाहियों ने भाग लिया।

पूर्णिया पुलिस ने इस कार्रवाई को अपराध पर सख्त कार्रवाई का संदेश बताते हुए कहा है कि इस तरह की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static