बिहार : सहायक अवर निरीक्षक एक लाख रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

1/25/2022 12:12:47 AM

पटना, 24 जनवरी (भाषा) बिहार के पश्चिमी चंपारण जिला मुख्यालय बेतिया के नगर थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक अताउल्लाह नट को सोमवार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने एक लाख रूपये कथित रिश्वत लेते हुए सोमवार को गिरफ्तार किया।

पटना स्थित निगरानी अन्वेषण ब्यूरो मुख्यालय में पदस्थापित पुलिस उपाधीक्षक एस. के. मउआर के नेतृत्व में ब्यूरो की एक टीम ने बेतिया नगर थाना क्षेत्र निवासी अमूल्य एग्नायसुस से एक भूखंड से संबंधित एक कांड में मदद करने के एवज एक लाख रूपये की रिश्वत लेते हुए अताउल्लाह नट को उनके सरकारी आवास से गिरफ्तार कर लिया।

मउआर ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को पूछताछ के बाद मुजफ्फरपुर स्थित निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static