बिहार में कोरोना वायरस से 04 और की मौत, 385 नए मामले प्रकाश में आए

Thursday, Jun 17, 2021-09:42 PM (IST)

पटना, 17 जून (भाषा) बिहार में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और लोगों ने दम तोड़ दिया जिसके बाद प्रदेश में अब तक इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ कर बृहस्पतिवार को 9527 हो गयी । स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी ।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदेश में बुधवार को शाम चार बजे से बृहस्पतिवार चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 385 नए मामले प्रकाश में आए हैं जिसके बाद प्रदेश में अब तक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 718704 हो गयी ।
इसमें कहा गया है कि प्रदेश के कुल 718704 संक्रमितों में से ठीक होने वालों की संख्या 705373 हो गयी है । इसमें पिछले 24 घंटे के भीतर ठीक हुए 568 मरीज भी शामिल हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में कोविड 19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3803 है ।
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 662507 लोगों का टीकाकरण किया गया ।
पांडेय ने बिहार में केंद्र सरकार द्वारा टीके की आपूर्ति बढ़ाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण तेज गति से कर रहा है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

static