SC-ST Welfare Department: प्रियंका रानी ने संभाला SC-ST कल्याण विभाग का कार्यभार
Wednesday, Dec 17, 2025-06:31 PM (IST)
Bihar News:अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग को नया नेतृत्व मिल गया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की 2019 बैच की अधिकारी प्रियंका रानी ने 16 दिसंबर 2025 को विभाग के निदेशक पद का विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने यह जिम्मेदारी 2014 बैच के आईएएस अधिकारी श्याम बिहारी मीणा से संभाली।
सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक उत्थान सर्वोच्च प्राथमिकता
कार्यभार ग्रहण करने के बाद प्रियंका रानी ने स्पष्ट किया कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग का समग्र सामाजिक, शैक्षणिक एवं आर्थिक विकास उनकी प्राथमिकताओं में शीर्ष पर रहेगा। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा संचालित सभी कल्याणकारी योजनाओं को सरकार की मंशा के अनुरूप समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से लागू किया जाएगा, ताकि पात्र लाभार्थियों तक लाभ बिना किसी बाधा के पहुंचे।
अम्बेडकर छात्रावास और आवासीय विद्यालयों पर विशेष जोर
नई निदेशक ने डॉ. अम्बेडकर कल्याण छात्रावास और डॉ. भीमराव अम्बेडकर आवासीय विद्यालयों का विशेष रूप से उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि इन संस्थानों में शैक्षणिक गुणवत्ता,आधारभूत सुविधाएं,अनुशासन और विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता दी जाएगी। छात्रावासों और आवासीय विद्यालयों में रहने वाले विद्यार्थियों को बेहतर वातावरण और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना विभाग की अहम जिम्मेदारी होगी।
लापरवाही पर नहीं होगी कोई सहनशीलता
प्रियंका रानी ने विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों से टीम भावना के साथ काम करने की अपील की। साथ ही उन्होंने दो टूक कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही,उदासीन रवैया और कार्य में असहयोग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दायित्वों के निर्वहन में बाधा डालने वालों पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पारदर्शिता और जवाबदेही पर रहेगा जोर
नव नियुक्त निदेशक ने कहा कि विभागीय कार्यप्रणाली में पारदर्शिता, जवाबदेही और संवेदनशीलता सुनिश्चित की जाएगी। जनकल्याण से जुड़े मामलों का त्वरित निस्तारण उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि सभी अधिकारी और कर्मचारी मिलकर विभाग के लक्ष्यों को सफलतापूर्वक हासिल करेंगे और SC-ST वर्ग के उत्थान में प्रभावी भूमिका निभाएंगे।

