"अभी तक क्यों नहीं दी?",  NDA के एक करोड़ नौकरी के वादे पर प्रियंका गांधी का तंज।। Bihar Election 2025

Saturday, Nov 01, 2025-02:16 PM (IST)

Bihar Election 2025: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने शनिवार को बिहार में एक करोड़ नौकरियां देने के NDA सरकार के वादे पर हमला बोला। पटना हवाई अड्डे के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, "अभी तक क्यों नहीं दी? वे अब क्यों बात कर रहे हैं?"

प्रियंका गांधी बछवाड़ा में कांग्रेस उम्मीदवार गरीब दास के लिए प्रचार करने बिहार आई हैं। इससे पहले, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने 1 करोड़ से ज़्यादा सरकारी नौकरियां और रोज़गार के अवसर प्रदान करने, कौशल-आधारित रोज़गार के लिए कौशल जनगणना कराने और हर ज़िले में मेगा स्किल सेंटर स्थापित करने का वादा किया था, जिससे बिहार एक "वैश्विक कौशल प्रशिक्षण केंद्र" बन जाएगा। सत्तारूढ़ गठबंधन ने 'मुख्यमंत्री महिला रोज़गार योजना' के तहत महिलाओं की समृद्धि और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए 2 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता का भी वादा किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के लिए एनडीए के 'संकल्प पत्र' की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन के "आत्मनिर्भर और विकसित बिहार" के विज़न को दर्शाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static