VIDEO: Ara Sadar Hospital में बवाल! Private security guards ने पुलिसकर्मी को पीटा, VIDEO VIRAL
Friday, Jun 28, 2024-03:34 PM (IST)
आरा: आरा सदर अस्पताल (Arrah Sadar Hospital) के सुरक्षाकर्मियों ने बिहार पुलिस(Bihar Police) के डायल 112 (dial 112) के एक कांस्टेबल की बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई के बाद पुलिसकर्मी की आंखों के नीचे से खून निकलने लगा।