सीवानः जेल में बंद कैदी की इलाज के दौरान मौत,आक्रोशित परिजनों ने टायर जलाकर सड़क को किया जाम

7/18/2022 5:14:53 PM

सीवानः बिहार के सीवान जिले में इलाज के दौरान एक कैदी की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि पिटाई के कारण कैदी की मौत हुई है। मृतक कैदी शराब पीने के मामले में जेल के अंदर बद था। वहीं जेल प्रशासन ने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव निवासी बाल्मीकि यादव के रूप में हुई है। मृतक के भाई तुलसी यादव ने बताया कि 12 जुलाई को शराब पीने के मामले में जीबी नगर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के सोनबरसा से गिरफ्तार किया था। इसके बाद 13 तारीख को बाल्मीकि को जेल भेज दिया गया वहीं 17 जुलाई को कैदी की तबीयत बिगड़ने पर पुलिसकर्मी उसे अस्पताल लेकर आए, जहां इलाज के दौरान कैदी की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि पिटाई के कारण कैदी की मौत हुई है। मृतक के शरीर के कई हिस्सों पर चोट के निशान भी देखे गए हैं।

बता दें कि कैदी की मौत के बाद परिजनों ने सदर अस्पताल के गेट पर टायर जलाकर सड़क जाम कर दी। इसकी वजह से आने जाने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static