नवादा व्यवहार न्यायालय में पेशी के दौरान बंदी की मौत, परिसर में मची अफरा-तफरी

6/6/2022 12:15:24 PM

नवादाः बिहार के नवादा व्यवहार न्यायालय में पेशी के दौरान एक बन्दी की रविवार देर शाम मौत हो गई। अचानक हुई बंदी की मौत से न्यायालय में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।

शराब के नशे में किया गया था गिरफ्तार
दरअसल, जिले के शाहपुर के रहने वाले 50 वर्षीय गोरे मांझी और उसके भाई विशम्भर मांझी को शनिवार की रात शाहपुर ओपी की पुलिस ने शराब के नशे में गिरफ्तार किया था। दोनों की मेडिकल जांच में अल्कोहल की पुष्टि हुई थी। इसके बाद देर शाम दोनों को मद्य निषेध के विशेष न्यायालय में पेश किया गया था। इसी दौरान उसकी गोरे मांझी की मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही नवादा के एसपी डॉ. गौरव मंगला समेत जिले के कई पुलिस पदाधिकारी व्यवहार न्यायालय पहुंचे। एसपी ने मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। बताया जाता है कि गोरे मांझीआदतन शराबी था व अपेंडिक्स बीमारी से ग्रसित था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static