GEC, खगड़िया के प्राचार्य एवं सहायक प्राध्यापक ने Environmental Engineering Innovations नामक पुस्तक का किया प्रकाशन
Tuesday, Jan 07, 2025-05:11 PM (IST)
पटना: राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, खगड़िया के प्राचार्य डॉ. मणि भूषण और सहायक प्राध्यापक आदित्य कुमार ने Environmental Engineering Innovations नामक पुस्तक का प्रकाशन किया है, जो पर्यावरण इंजीनियरिंग के क्षेत्र में एक नई दिशा प्रदान करती है। यह पुस्तक पर्यावरणीय समस्याओं और उनके समाधान के लिए नवीनतम तकनीकों और विचारों पर केंद्रित है।
डॉ. मणि भूषण सिविल इंजीनियरिंग के विशेषज्ञ हैं और उन्होंने एनआईटी पटना से जल संसाधन प्रबंधन में पी. एच.डी. की डिग्री प्राप्त की है। उनके पास छह वर्षों से अधिक का शिक्षण अनुभव है, जिसमें चार साल का पोस्ट-डॉक्टरल अनुभव शामिल है। वह अब तक 25 से अधिक शोध पत्र, किताबें और लेख प्रकाशित कर चुके हैं, जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा प्राप्त कर चुके हैं। उनकी इस पुस्तक में सिविल इंजीनियरिंग और पर्यावरण प्रबंधन से जुड़े विषयों को गहराई से समझाया गया है।
आदित्य कुमार पर्यावरण इंजीनियरिंग में एम. टेक. हैं और एनआईटी पटना से अपनी शिक्षा पूरी कर चुके हैं। वह राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय] खगड़िया में सहायक प्रोफेसर के रूप में सेवा दे रहे हैं। उनके लेखन और शिक्षण में तकनीकी ज्ञान और व्यावहारिक दृष्टिकोण का मेल है। वह जटिल वैज्ञानिक अवधारणाओं को सरल और प्रभावी तरीके से प्रस्तुत करने में माहिर हैं।