बख्तियारपुर अभियंत्रण महाविद्यालय के छात्रों ने अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में प्रस्तुत किए शोध पत्र
Monday, Dec 30, 2024-05:55 PM (IST)
पटना: बख्तियारपुर अभियंत्रण महाविद्यालय, बख्तियारपुर के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्र मोहम्मद अरबाज नफीस, शिवम कुमार, राजीव गुप्ता और गुलशन कुमार ने नासिक, महाराष्ट्र में आयोजित एक प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आईसीएमएमएसई: आईआर 2024 में सौर तापीय ऊर्जा संग्राहक से संबंधित दो शोध पत्र प्रस्तुत किए हैं।
इन छात्रों के मार्गदर्शक डॉ. अनिल सिंह यादव, एसोसिएट प्रोफेसर, यांत्रिकी विभाग ने इन शोधपत्रों के प्रस्तुतीकरण में अहम भूमिका निभाई। दोनों शोधपत्र स्कोपस-अनुक्रमित शोधपत्रिका, अमेरिकन इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिक्स कॉन्फ्रेंस प्रोसीडिंग्स मे प्रकाशित किए जाएंगे, जिससे इन छात्रों के कार्य को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी। इन शोध पत्रों में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में किए गए नवीनतम अनुसंधान और तकनीकों पर गहन चर्चा की गई, जिनका उद्देश्य सौर तापीय ऊर्जा संग्राहक प्रणालियों के प्रदर्शन में सुधार लाना है।
छात्रों ने तकनीकी दृष्टिकोण से सौर ऊर्जा क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रभावी उपायों पर प्रकाश डाला, जिससे ऊर्जा के इस महत्वपूर्ण स्रोत के उपयोग को अधिक प्रभावी और दक्ष बनाया जा सके। सौर तापीय ऊर्जा संग्राहक एक उपकरण है जो सूर्य से प्राप्त गर्मी को संग्रहित कर उसे उपयोगी रूप में परिवर्तित करता है। सौर तापीय ऊर्जा संग्राहक का उपयोग जल उष्मन, हरित भवनों, कृषि, औद्योगिक प्रक्रियाओं और सौर शीतलन में किया जाता है। इन दोनों शोध पत्रों में सौर तापीय ऊर्जा संग्रह की दक्षता को बढ़ाने के लिए नई तकनीकों पर विस्तृत चर्चा की गई है।