बिहार में छठ पर्व को लेकर तैयारियां तेज, मिट्टी के चूल्हे और आम की लकड़ियां से सजे बाजार

Saturday, Nov 06, 2021-05:08 PM (IST)

पटनाः बिहार के बाजारों में पिछले कई दिनों से रौनक देखने को मिल रही है। पहले दिवाली तो अब छठ पूजा को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। 10 और 11 नवंबर को छठ पर्व के लिए अर्ध्य दिया जाएगा। लोग छठ के सामान के खरीदारी के लिए बाजारों में जमा होने लगे हैं। पटना के बाजारों में मिट्टी के चूल्हे और जलावन के लिए लकड़ियों की बिक्री भी शुरू हो गई है।

दरअसल, कुम्हारों ने अलग-अलग साइज के चूल्हे तैयार किए हैं और इसके हिसाब से ही चुल्हे के रेट रखे गए हैं। कोई चूल्हा 120 रुपए तो कोई 150 रुपये का बिक रहा है। कुम्हारों ने बताया कि इस बार उन्हें भी कम बचत हो रही है। छठ के लिए पहले स्पेशल मिट्टी लाई जाती है, फिर उसमें पुआल भी मिलाया जाता है। वहीं कई लोगों को और सालों की तुलना में थोड़ा महंगा लगता है। इसी बीच आम की लकड़ियां बेचने आए उमेश ने बताया कि अभी वे 150 रुपये में पांच किलो लकड़ी बेच रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस बार लगभग इसी रेट में लकड़ियां बिकेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static