दरभंगा: शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए तैयारियां शुरू, कल से नामांकन

9/27/2020 2:51:15 PM

 

दरभंगाः बिहार विधान परिषद के शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 22 अक्टूबर को होने वाले चुनाव को लेकर दरभंगा प्रमंडल में तैयारियां शुरू हो गई है।

28 सितंबर को अधिसूचना जारी
दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त सह निर्वाची अधिकारी मयंक बरबड़े ने रविवार को यहां बताया कि विधान परिषद के स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव के लिए 28 सितंबर को अधिसूचना जारी की जाएगी और उसी दिन से नामांकन प्रारम्भ हो जाएगा। 5 अक्टूबर तक प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर सकेंगे जबकि 6 अक्टूबर को दाखिल पर्चों की जांच होगी। 8 अक्टूबर को नाम वापस लिए जा सकेंगे और 22 अक्टूबर को मतदान होगा। 12 से 14 नवंबर तक मतगणना होगी।

दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 141 मतदान केंद्र
वहीं मयंक बरबड़े ने बताया कि दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 11 हजार 911 मतदाता है। इनमें दरभंगा जिले में 3538, मधुबनी जिले में 3045, समस्तीपुर जिले में 3041 एवं बेगूसराय जिले में 2287 मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए दरभंगा में 32, मधुबनी में 23, समस्तीपुर में 24 एवं बेगूसराय में 20 सहित कुल 99 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं, दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए दरभंगा में 24282, मधुबनी में 22508, समस्तीपुर में 20344 एवं बेगूसराय में 22959 सहित कुल 90093 मतदाता है। दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में कुल 141 मतदान केंद्र हैं।

सुरक्षा के किए जाएंगे पुख्ता इंतजाम
आयुक्त ने बताया कि चुनाव में वैश्विक महामारी कोरोना के लिए जारी दिशा-निर्देश का पालन किया जाएगा। सभी मतदान केंद्र प्रखंड मुख्यालय में ही रहेंगे, जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। मतगणना के लिए भी पुख्ता सुरक्षा की व्यवस्था की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static