प्रशांत किशोर का CM पर हमला- नीतीश कुमार पर अब धीरे-धीरे उनकी उम्र का असर दिखने लगा

Sunday, Oct 09, 2022-12:05 PM (IST)

 

पटनाः चुनाव रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने नीतीश के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि मैं अगर BJP के एजेंडे पर काम करूंगा तो कांग्रेस और JDU को मजबूत करने के लिए उन्हें एक साथ विलय करने को क्यों कहूंगा।

प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार पर अब धीरे-धीरे उनकी उम्र का असर दिखने लगा है। वे अकेले पड़ गए हैं, जिस कारण से वह कुछ भी बोल रहे है। वे कह रहे हैं कि मैं BJP के एजेंडे पर काम कर रहा हूं फिर खुद ही कहते हैं कि मैंने उन्हें कांग्रेस के साथ विलय करने को कहा।

PK ने JDU का कांग्रेस में विलय कर लेने को कहा थाः CM
वहीं प्रशांत किशोर के दावे के बारे में पूछे जाने पर कि नीतीश कुमार ने उन्हें हाल ही में एक पद की पेशकश की है। बिहार के सीएम ने कहा, "यह झूठ है, उन्हें जो बोलना है बोले, हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं है। 4-5 साल पहले उन्होंने मुझसे कहा था कि कांग्रेस के साथ अपनी पार्टी का विलय कर लीजिए।"
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static