अस्पताल की बड़ी लापरवाहीः 3 दिनों से नहीं हुआ शव का पोस्टमार्टम, बॉडी से आ रही बदबू, परिजन परेशान

Sunday, Aug 14, 2022-01:11 PM (IST)

बेतियाः बिहार के बेतिया जिले से अनुमंडलीय अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां पर विभिन्न थाना क्षेत्रों से आई डेड बॉडी का लगातार 3 दिनों से पोस्टमार्टम नहीं हो रहा है। इसके कारण शव लेकर आए मृतकों के परिजनों को काफी परेशान का सामना करना पड़ रहा है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, मामला बेतिया जिले के बगहा पुलिस जिला क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम सहायक के नहीं रहने से शव का पोस्टमार्टम नहीं हो रहा है। पोस्टमार्टम डॉक्टर तो मौजूद हैं लेकिन पोस्टमार्टम सहायक नहीं है। परिजन अस्पताल में परेशान है। शव से बदबू भी बढ़ती जा रही है।

PunjabKesari

वहीं मृतकों के परिजनों ने बताया कि वह 3 दिनों से अस्पताल आ रहें हैं। साथ ही उन्होंने 24 घंटे इंतजार करने की बात कही है। लेकिन अभी तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ है। यह मामला अपने आप में सवाल खड़ा कर रहा है कि आखिर पोस्टमार्टम सहायक 3 दिनों से कहां गायब है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static