JDU की राज्य कार्यकारिणी की बैठक से पहले पटना में लगे पोस्टर, नीतीश कुमार को बताया राजनीति का 'चाणक्य'
Friday, Oct 04, 2024-04:31 PM (IST)
पटना (संजीव कुमार): राजधानी पटना में कल यानि 5 अक्टूबर को जनता दल यूनाइटेड (JDU) की राज्य कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की जा रही है। वहीं इस बैठक से पहले पटना के चौक-चौराहों पर बड़े पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राजनीति का 'चाणक्य' बताया गया है।
पटना की सड़कों पर लगे पोस्टरों में नीतीश कुमार के अलावा जदयू के कई प्रमुख नेताओं की तस्वीरें भी हैं। लेकिन जो चर्चा का विषय बना हुआ है, वो है नीतीश कुमार को राजनीति के 'चाणक्य' के रूप में दर्शाना। दरअसल, पोस्टर में नीतीश कुमार का विशेष रूप से उल्लेख किया गया है और उनके लिए 'राजनीति का चाणक्य' नामक पुस्तक का जिक्र भी किया गया है।
बता दें कि राज्य कार्यकारिणी की इस बैठक में जेडीयू के प्रमुख मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता और प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य शामिल होंगे।