Buxar News: बक्सर में तिरंगे के नीचे अश्लील भोजपुरी गाने पर पुलिसकर्मियों ने लगाए ठुमके, वीडियो वायरल

Thursday, Aug 17, 2023-11:40 AM (IST)

बक्सर(संजय उपाध्याय): एक तरफ जहां पूरे देश में 77 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा था। वहीं, दूसरी तरफ बिहार के बक्सर जिले में  पुलिसकर्मी तिरंगे के नीचे भोजपुरी के अश्लील गानों पर डांस कर रहे थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो फायर ब्रिगेड के पुलिसकर्मियों का हैं, जिसमें पुरुष एवं महिला पुलिसकर्मी शामिल हैं।

PunjabKesari

यह घटना दुखद एवं शर्मनाकः फायर ब्रिगेड प्रभारी
फायर ब्रिगेड प्रभारी सत्यदेव कुमार ने इस वीडियो की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है। प्रभारी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के जश्न के दौरान पहले आजादी के जश्न का गाना बज रहा था। इसी दौरान गाना चेंज होने के बाद भोजपुरी गाना बजने लगा, जब तक पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते तब तक गाना बजता रहा। इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। हालांकि उन्होंने कहा कि यह घटना दुखद एवं शर्मनाक है। हम इसकी जांच कर रहे है।

PunjabKesari

तिरंगे के नीचे भोजपुरी गाने पर डांस कर थे पुलिसकर्मी
बता दें कि वायरल वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि जिला मुख्यालय बाजार समिति में स्थित फायर ब्रिगेड कार्यालय के कैंपस में तिरंगे के नीचे खड़े होकर वर्दीधारी महिला व पुरुष पुलिस कर्मी भोजपुरी के किसी अश्लील गीत पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं,  इस दौरान वहां मौजूद लोगों में से किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। गौरतलब है कि फायर ब्रिगेड कर्मियों के वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static