बिहार की सभी जेलों में पुलिस टीम की छापेमारी, मिलीं कई प्रतिबंधित चीजें

Tuesday, Nov 24, 2020-11:20 AM (IST)

 

मुजफ्फरपुरः बिहार में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर आज सुबह सभी जिलों की जेलों में एक साथ छापेमारी की गई। इस दौरान कैदियों में हड़कंप मच गया। वहीं जेलों से पुलिस टीम को कई प्रतिबंधित चीजें मिलीं हैं।
PunjabKesari

मुजफ्फरपुर में मंगलवार सुबह पुलिस टीम ने शहीद खुदी राम बोस सेंट्रल जेल में छापा मारा और ड्रग्स जब्त किया। वहीं मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि एक नियमित छापे के दौरान, केंद्रीय जेल से 14 पाउच गांजा, 1 सिम कार्ड और 2 छोटे चाकू बरामद किए गए।
PunjabKesari

वहीं बक्सर केंद्रीय कारा में डीएम और एसपी के नेतृत्व में छापेमारी की गई। इस जेल में कई खतरनाक कैदियों को रखा गया है। साथ ही जहानाबाद के मंडल कारा काको में डीएम और एसपी के नेतृत्व में भी छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी के दौरान 5 मोबाइल बरामद किए गए हैं। इसके अतिरिक्त सीवान जेल में भी छापेमारी की गई।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static